Guest Post कश्मीर में तांडव मचा है!
*कश्मीर में तांडव मचा है!*
*लेकिन न ही अवार्ड वापसी हुई;*
*न किसी की बीवी की देश छोड़कर जाने की इच्छा
हुई!*
*हद है दोगलेपन की!*
Guest post by Rohit Shukla From Jammu
*वहां भारतीय फौज एक "आतंकवादी" का एनकाउंटर करती है और,
और कश्मीर की जनता हमारी फौज को दौडा दौडा कर पत्थर मारती है!*
*आज की घटना:*
*भूतपूर्व सरकार का हर नेता चुप!*
*दिल्ली का हाहाकारी मुख्यमंन्त्री चुप!*
*काँग्रेस के सारे बुद्धिजीवी चुप!*
*संघ-मुक्त भारत करने की इच्छा रखने वाले चुप!*
*एन डी टी वी चैनल चुप!*
*ए बी पी चैनल चुप!*
*इन्डिया टीवी चुप!*
*न्यूज 24 वाले चुप!*
*पत्रकार चुप!*
*साहित्यकार चुप!*
*फिल्मकार चुप!*
*आमिर खान चुप!*
*सलमान खान चुप!*
*पाकिस्तान को करोड़ों रूपए भेजने वाला शाहरूख खान चुप!*
*असिहष्णुता का ढिढोरा पिटने वाले चुप!*
*आप चुप!*
*हम चुप!*
*सारा देश है चुप-चाप! क्यों? क्यों? क्यों ?धिक्कार है इन सब पर! लानत भेजता हू मै इन सब पर!*
*क्यों हम यह भूल गये कि यह वही फ़ौजी जवान है जिन्होंने पिछले बरस बाढ से पीड़ित अलगाववादी काश्मीरियो को अपनी जान पर खेलकर बचाया था!*
*और तो और, इन्हीं कमीनो के लिये पिछले साल हर एक फौजी ने अपनी एक दिन की सैलरी दी थी बाढ़ राहत कोष में!*
*अगर सच मे हम मे हिन्दुस्तानी होने का जरा भी एहसास बचा है तो करो इस पोस्ट को शेयर!*
*कब तक चुप रहेंगे हम?*
*क्या सिर्फ good morning और good night और फालतू की शेर शायरी पोस्ट करते रहेंगे ?*
*अरे भाई अब जागो!
कुछ तो बोलो चुप्पी तोड़ो! और सराहो हिंदुस्तानी फ़ौज़ के बहादुरी भरी कारनामों पर!*
*भारत माता की जय!*
👇👇👇👇
👆👆👆👆
No comments: